बक्सर, नवम्बर 3 -- पेज चार पर बॉटम ----- उल्लास जिले के सभी चारों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 85 हजार 136 है 20.90 प्रतिशत है 20 से 29 आयुवर्ग के मतदाता 30 से 39 आयुवर्ग के अधिक मतदाता है जिले में बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपावली और छठ महापर्व का त्योहार बीत चुका है। 06 नवंबर को प्रथम चरण के तहत जिले में मतदान होना है। जिसमें सबसे अधिक 20 से 39 वर्ष के आयुवर्ग वाले मतदाता वोट डालेंगे। जानकारों की मानें तो इसी उम्र के अधिकांश युवा उच्च शिक्षा हासिल करने, कैरियर बनाने या फिर नौकरी पाने के लिए जद्दोजहद करते है। वहीं कई लोग परिवार की रोजी-रोटी के जुगाड़ में परदेश चले जाते है। जिसके कारण यहां होने वाले चुनावों में वोट करने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन इस बार त्योहारी छुट्टियों तुरंत बाद चुनाव होने से ऐसे मतदाता वोट करने का ...