मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधान सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही वाहन कोषांग को सक्रिय कर दिया गया है। कोषांग अब बूथ और मतदानकर्मियों के अलावा सुरक्षा बलों की तैनाती के आधार पर जरूरत भर वाहनों की संख्या के आकलन में जुट गया है। फिलहाल प्राथमिक आकलन के आधार पर जिले में चुनाव के लिए करीब साढ़े आठ हजार वाहनों की जरूरत बताई जा रही है। वाहन कोषांग के नोडल सह जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव ने बताया कि पिछले विस चुनाव के समय अधिग्रहित वाहनों की संख्या के आधार पर इस बार वाहनों की संख्या तय की जाएगी। इसके अलावा कुल बूथों की संख्या, सुरक्षा कर्मियों की संख्या और मतदानकर्मियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भी वाहन अधिग्रहित करने की योजना है। इनमें अधिकांश बस, ट्रक के अलावा व्यवसायिक तौर पर उपयो...