नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दिल्ली चुनाव में ग्रेटर कैलाश सीट हारने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। उन्होंने हालांकि इसकी जानकारी एक दिन पहले ही अपने एक्स हैंडल पर दे दी थी। सौरभ ने अपने नए चैनल का नाम 'बेरोज़गार नेता' रखा है। पहले वीडियो में उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हमें एक दिन पहले भी नहीं लग रहा था कि ये चुनाव हम लोग हारने वाले हैं। मेरे हारने की कहानी 8 फरवरी के दिन से ही शुरू हुई।हारने की कहानी 8 फरवरी को ही शुरू हुई... दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के नए यूट्यूब चैनल के अब तक 54 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। उन्होंने पहले वीडियो में दिल्ली में हार के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे कही...