औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- इस विधानसभा चुनाव में मतदान में लगने वाले कर्मियों को प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर मतदान की जानकारी मोबाइल प्रो नेट एप्लीकेशन पर भरनी होगी। इसमें प्रतिशत नहीं भरकर निर्धारित समय तक डाले गए मतों की संख्या दर्ज करनी होगी। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में चार प्रशिक्षण केन्द्रों पर कर्मियों को दी गई। औरंगाबाद के कर्मा रोड स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल में गोह विधानसभा के 1592 कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह औरंगाबाद के मिशन स्कूल में ओबरा विधानसभा के 1664 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवीनगर विधानसभा चुनाव में लगाए जाने वाले 1556 कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएवी पब्लिक स्कूल में सखी मतदान केंद्र, निशक्त मतदान केंद्र और युवा ...