बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 08 अक्टूबर की संध्या डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में सभी कोषांग के अधिकारियों की बैठक की गई। इसमें उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम सहित सभी कोषांग के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने सभी कोषांग के नोडल अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही प्रत्येक दिन कोषांग में किए जा रहे कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा कि चुनाव में काफी कम समय बचा है। इसलिए सभी नोडल अधिकारी अपने- अपने कोषांग का कार्य समय पर निष्पादित करें। चुनाव के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने जिला परिवहन अधिकारी को चुनाव कार्य के लिए वाहनों का आकलन करने का निर्देश दिया। साथ ही जिस जि...