छपरा, सितम्बर 16 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि/ बनियापुर। बनियापुर विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव को ले मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक अधिकारी और कर्मी का दायित्व न केवल निष्पक्ष बना रहना है, बल्कि निष्पक्ष दिखना भी है। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि चुनाव सम्पन्न होने तक वे प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से बैठक कर सभी सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ समीक्षा करें और अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में डीएम ने एक-एक कर संवाद करते हुए पूछा कि आपके क्षेत्र में कितने बूथ हैं। कहां सबसे अधिक मतदाता हैं। उ...