मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। सेक्टर पदाधिकारी चुनाव प्रक्रिया की सफलता का मेरुदंड हैं । सेक्टर पदाधिकारी निष्पक्षता व सजकता से अपना दायित्व निभाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में 19-मोतिहारी एवं 11- सुगौली विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ बैठक में कही । डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी से उनके दायित्व को लेकर प्रश्न किया । डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया। उनके जिम्मे कितने मतदान केंद्र हैं, मतदान केंद्र कितने कितने लोकेशन पर स्थित हैं। मतदान केंद्र तक जाने के लिए रास्ते की क्या स्थिति है। इन सभी का आकलन कर लें। डीएम ने कहा कि पिछले दिनो...