गोपालगंज, जुलाई 5 -- गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एक होटल सभागार में शनिवार को वैश्य समाज की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता ज्योति प्रकाश बरनवाल ने की। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज की भागीदारी और राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुनछर साहू ने कहा कि गोपालगंज का अगला विधायक वैश्य समाज से ही होगा। प्रदेश संयुक्त समाज सचिव करमु साह केसरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे बिहार में 50 से 60 विधायक वैश्य समाज से बनाने का लक्ष्य रखा गया है, चाहे वे किसी भी दल से हों। बैठक में राजीव कुमार पल्टू, फुलेश्वर कानू, अरुण गुप्ता, जयप्रकाश पटवा, अनिल गुप्ता, सिकंदर चौरसिया, सुनील प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, वरुण कुमार, सुधीर कुमार आदि थे।

ह...