सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सभी राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को आयोग के जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इस बार के चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता व विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए तकनीकी रूप से सक्षम कर्मियों की तैनाती की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक जानकारी या चुनावी प्रोपेगेंडा फैलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ऐसे मामलों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या संगठन राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन सक्षम पदाधिकारी क...