भभुआ, अक्टूबर 17 -- जब्त किए जाने के बाद भी सब्जी मंडी में ठेला पर बेच रहे सब्जी बीच-बीच में लगता रहा जाम, यातायात पुलिस हटाती रही गाड़ियां शहर के हर चौक-चौराहों व मुख्य पथों में दिख रहा है अतिक्रमण 250 ठेला पर पहले करते थे कारोबार 900 से ज्यादा हो गए फुटपॉथ दुकानदार (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने व कार्रवाई किए जाने के लिए बाद भी शहर की सड़कों व चौक-चौराहों पर फुटपॉथ दुकानदारों और ऑओ व ई रिक्शा चालक की मनमानी बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव व पर्व के दौरान हो रही सड़क जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन व स्थानीय थाने की पुलिस बीच-बीच में अतिक्रमण हटवा रही है। शुक्रवार को भी जब कचहरी पथ व समाहरणालय पथ जाम होने लगे, तब यातायात पुलिस वाहन के साथ राउंड मारने लगी। ध्वनि विस्तार...