बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- डीएसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश राजनीतिक झुकाव से दूर रहने की दी नसीहत हरनौत, निज संवाददाता। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कई निर्देश दिये। उन्हें राजनीतिक झुकाव से दूर रहने की नसीहत दी। साथ ही असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में शांति भंग करने वालों की खैर नहीं। पुलिसकर्मियो को 'क्या करें और क्या न करें' की स्पष्ट सूची जारी की गई है। उन्होंने कहा कि शून्य सहिष्णुता नीति को लागू किया गया है। इसके तहत अवैध प्रचार, मतदाता को प्रलोभन या हिंसा सहित आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इवीएम व वीवीपैट मशीनों और पोलिंग स्टेशनों की सुरक्षा, फ्लैग मार्च और शराब व नकदी के वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिक...