छपरा, नवम्बर 3 -- छपरा, हमारे संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए सारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले के सभी थानों में अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के तहत चिन्हित 338 असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है। ये सभी प्रतिदिन सुबह और शाम निर्धारित थानों में हाजिरी लगा रहे हैं। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं या चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका थी। पुलिस ने अब तक छह अपराधियों को जिलाबदर भी किया है। प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे उपद्रवी तत्वों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें। भगवान बाजार, टाउन, मुफस्सिल, रिविलगंज, दाउदपुर, पानापुर, मकेर, गड़खा, ...