नवादा, नवम्बर 9 -- नवादा/रजौली, हिप्र/निसं नवादा जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस प्रेक्षक डॉ. के एजिलरसन ने शनिवार को रजौली विधानसभा क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक रजौली के विभिन्न बूथों व चेकपोस्टों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विमर्श किया। इस क्रम में उन्होंने रजौली पुलिस अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ गुफरान मजहरी व एसडीपीओ गुलशन कुमार समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चुनाव की चुनौतियों का फीडबैक लिया और उनसे निबटने के लिए समुचित निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान डॉ. एजिलरसन ने कहा कि चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाल चिह्नित असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें व...