मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एक पार्टी के पक्ष में वोट मांगते हुए मुशहरी सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. एसआर अहमद की तस्वीर वायरल हुई है। इसको लेकर सीएस डॉ. अजय कुमार ने मुशहरी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति से जवाब मांगा है। स्वास्थ्य प्रबंधक के वोट मांगने की सीएस के मोबाइल पर शिकायत की गई थी। सीएस ने सीएचसी प्रभारी को भेजे पत्र में तस्वीर और वीडियो भी भेजा है। सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से दो दिनों में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इधर, बीएचएम ने स्वास्थ्य विभाग के समक्ष अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि 28 अक्टूबर को राजपत्रित अवकाश के कारण वह साहेबगंज स्थित पैत्रिक आवास पर थे। उस समय एक पार्टी के एमएलसी चुनाव प्रचार कर रहे थे। उस दौरान अकेला बरामदे में था, जो...