बांका, जून 23 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान बिशनपुर पंचायत के गौरीपुर गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया था। अधिकारियों द्वारा काफी समझाने पर ग्रामीणों ने वोट डाला था। अधिकारियों ने उस समय आश्वासन दिया था कि उनके गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू होते ही अधिकारियों की नींद टूटी तथा गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि पीएचईडी द्वारा गांव के पुराने चापाकल की मरम्मत कराई गई तथा नये चापाकल भी लगाए गए हैं। इसके अलावा विभाग ने जल मीनार बनाने का भी काम शुरू कर दिया है ताकि गांव के लोगों को अनवरत पेयजल सुविधा मिलती रहे। मालूम हो कि गौरीपुर गांव में एक जल मीनार बनाई गई थी लेकिन उससे पानी नहीं ...