पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है। प्रतिदिन मंत्रियों और नेताओं का आजा-जाना हो रहा है। इसे लेकर सीआईएसएफ और जिला पुलिस ने पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पटना एयरपोर्ट पर विशेषकर सुबह से रात तक सबसे अधिक वीवीआईपी मूवमेंट हो रहा है। पर्व के कारण यात्रियों की भीड़ भी बढ़ेगी। इसे लेकर सीआईएसएफ जवानों के कार्य अवधि में विस्तार किया गया है। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी बढ़ा दी गई है। सीआईएसफ को पूरी तरह से मुस्तैद रखा गया है। ट्रैफिक प्लान भी किया गया है तैयार एयरपोर्ट पर दीपावली और छठ के दौरान जहां यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। वहीं चुनावी मौसम में वीवीआईपी के मूवमेंट अधिक होंगे। इसी कारण एयरपोर्ट के निकास और प्रवेश द्वार के समीप ट्रैफिक प्रबंध...