भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में वीआईपी का दौरा शुरू हो चुका है। सभाएं हो रही हैं। रोड शो भी दिख रहा। ऐसे में वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में वीआईपी मूवमेंट और बढ़ने की संभावना को देखते हुए राज्य के दर्जन भर जिलों में स्थायी रूप से सुरक्षा टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर सीआरपीएफ 224 वीआईपी सिक्योरिटी के कमांडेंट योगेश पुरोहित ने पुलिस मुख्यालय के एडीजी सिक्योरिटी को लिखा है। चुनाव के दौरान टीम की स्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति रहेगी। चुनावी सभा के लिए वीआईपी के आगमन पर उनके साथ सुरक्षा बलों की टीम तो आएगी ही। जिलों में प्रतिनियुक्त टीम वहां पर पहले से सुरक्षा की कमान संभाल लेंगे। भागलपुर सहित इन जिलों में सिक्योरिटी टी...