नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के चुनाव में विपिन मल्हन के पैनल को निर्विरोध जीत मिली। शनिवार को चुनाव अधिकारियों ने विपक्ष में आए दो प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद पैनल के सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की। अब सभी पदाधिकारियों को सोमवार शाम को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। चुनाव अधिकारी प्रदीप मेहता, योगेश आनंद, राकेश कत्याल और सुभाष सिंघल ने बताया कि एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद चंद जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष एमपी सिंह, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मो. इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, सचिव एमपी जिंदल, कमल कुमार, राहुल नाय्यर और आलोक गुप्ता, वीरेंद्र नरुला चुने गए। वहीं संयुक्त सचिव गुरिंदर कुमार बंसल, ...