मुंगेर, नवम्बर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में पिछले दस वर्षों के मुकाबले रिकार्ड 62.74 प्रतिशत मतदान के बाद सभी प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशियों अपने अलग अलग दावे पेश किये हैं। मतदाता द्वारा किए गए रिकार्ड मतदान पर सत्ताधारी दल एनडीए समर्थित भाजपा व जदयू के उम्मीदवार इसे पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों का नतीजा बता रहे हैं। वहीं महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रिकार्ड मतदान के संबंध में एंटी इन्कम्बेंसी और बिहार में बदलाव की बयार चलने की बात कहते हुए सभी वर्ग समुदाय के लोगों द्वारा जमकर वोटिंग की बात कहते हैं। मतदान समाप्ति के पश्चात शुक्रवार को सभी प्रमुख प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ 6 नवम्बर को विभिन्न क्षेत्र में हुए चुनाव का फीड बैक ल...