सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनाव-2025 के पहला चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। इसके साथ ही किसके पक्ष में अधिक और किसके पक्ष में कम मतदान हुआ है विशेषज्ञों के बीच इसकी गणना भी शुरू हो गयी है। लेकिन, इस बार का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला भी हो सकता है। जानकारों का मानना है कि प्रथम चरण के मतदान के दौरान काफी संख्या में प्रवासी मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य मत दिया है। कई छठ महापर्व में ही घर आ गए थे, जबकि कई मतदान में हिस्सा लेने के लिए छठ महापर्व की समाप्ति के बाद भी घर पहुंचे थे। लेकिन किसकी सरकार बनेगी, यह मतगणना से पहले बता देना किसी के लिए भी आसान नहीं है। कारण है कि अधिकतर प्रवासी मतदाता जाति व परंपरागत समीकरणों से ऊपर उठकर रोजगार, शिक्षा और विकास के मुद्दे पर अपना बहुमूल्य वोट दिए हैं। अन्य मुद्दों ...