सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर इस बार युवाओं और मध्यम आयु वर्ग के मतदाताओं का जोश साफ नजर आया। मतदान केंद्रों पर लगी कतारों में सबसे अधिक संख्या 21 से 45 वर्ष के मतदाताओं की देखी गई। सुबह से ही युवा मतदाता अपने दोस्तों और परिजनों के साथ बूथों पर पहुंचते दिखे। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी बूथों तक, हर जगह युवाओं का उत्साह मतदान की तस्वीर बदलता नजर आया। कई जगह पहली बार वोट डालने पहुंचे युवा रजनीश कुमार, दिव्या कुमारी ने इसे लोकतंत्र का पर्व बताया और कहा कि वोट देना जिम्मेदारी के साथ बदलाव की शुरुआत भी है। महिलाओं में भी अच्छी खासी भागीदारी रही। जिला प्रशासन के अनुसार, इस आयु वर्ग के मतदाताओं की उपस्थिति ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। ईवीएम मशीनों के पास लाइन में खड़े युवाओं क...