नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ ही राजधानी में जलसंकट बढ़ने लगा है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राजधानी में जल संकट कोई आकस्मिक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश है। मंत्री ने कहा कि चुनाव में हार का बदला लेने के लिए पंजाब की आप सरकार दिल्ली का जल रोक रही है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह स्थिति पैदा करना दिल्ली की जनता पर योजनाबद्ध हमला है और यह हमला वह लोग कर रहे हैं जो कभी यहां शासन करते थे। जल मंत्री ने कहा कि बीते एक सप्ताह से हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले जल में कटौती की गई है। इस कटौती की वजह पंजाब और वहां की आम आदमी पार्टी की सरकार है। पंजाब सरकार ने जानबूझकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से छोड़े जाने वाले जल को सीमित कर दिया है। यहीं ...