मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व आसन्न विधानसभा चुनाव में चंपारण डाक प्रमंडल भी अपनी महती भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग, मोतिहारी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक छुट्टी में भी अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य ने बताया कि नये और संशोधित वोटर आइडी कार्ड मतदाताओं के घर-घर पहुंचाने में डाकिया अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। विभागीय छुट्टियों में भी लोगों के घर तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाकर चुनाव में भागीदार बन रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से पूर्वी चंपारण में 1.16 लाख वोटर आईडी कार्ड वितरण के लिए भेजा गया है। इसके वितरण को लेकर डाकिया पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। बुधवार को छुट्टी के बावजूद डाकिया संशोधित वोटर आइडी कार्ड के वितरण कार्य में लगे रहे। वही गुरुवार को अब तक आए...