प्रमुख संवाददाता, मई 11 -- यूपी के आगरा में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अनूप यादव के साथ 1.37 की करोड़ की ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। इस मामले में सिकंदरा थाने में मुकदमा लिखा गया है। मजे की बात यह है कि ठगी का आरोप देवरिया निवासी युवजन सभा के पूर्व पदाधिकारी बृजेश यादव पर है। हालांकि अब वह सपा में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ककरैठा निवासी अनूप यादव ने पुलिस को को दी शिकायत में कहा है कि वह ठेकेदारी करते हैं। टोला प्लाजा के भी ठेके लेते हैं। वर्ष 2020-21 में उनकी मुलाकात युवजन सभा के प्रदेश पदाधिकारी बृजेश यादव से हुई थी। वर्तमान में बृजेश यादव लखनऊ के गोमती नगर में रहता है। बृजेश ने उससे गोरखपुर में नैन्सार टोल प्लाजा का टेंडर डालने के लिए बोला। टेंडर मिलने के बाद उसने टोल में साझीदार बनाने की बात कही। 30 लाख रुपये देकर ...