बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका होगी अहम गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जा रहा जागरूक स्वीप आइकॉन ने कहा-कम वोटिंग वाले बूथों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान फोटो: 11हिलसा01: हिलसा के नौगढ़ गांव में स्वीप चौपाल के दौरान महिला मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करते जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव। हिलसा, निज प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और मतदान प्रतिशत को शत-प्रतिशत करने के लक्ष्य के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत गांवों में चौपाल लगाया जा रहा है। शनिवार को जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने हिलसा प्रखंड के नौगढ़ गांव में ग्रामीण महिला जागरूकता चौपाल में महिला मतदाताओं को वोट की ताकत का एहसास दिलाया। चौपाल विशेष रूप से उन मतदान केंद्...