पलामू, जनवरी 22 -- छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत के वार्ड-7 में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली पर दूर करने की पहल अबतक सही तरीके से शुरू नहीं हो सकी है। नगर प्रशासन की प्रशासनिक ढांचे की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण वार्ड माना जाता है। इस वार्ड के अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय तथा एसडीपीओ कार्यालय जैसे प्रमुख प्रशासनिक संस्थान स्थित हैं। वार्ड का भौगोलिक विस्तार, मसीहानी बगईया रोड से उत्तर दिशा में देवी स्थान होते हुए विश्वकर्मा मोहल्ला से एनएच-139, पुनर्वास मोहल्ले के पश्चिमी हिस्से तक फैला हुआ है। इसके बावजूद वार्ड में रहने वाले नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। संवाद के क्रम में लोगों ने बताया कि करीब आठ साल पुराने नगर पंचायत में इस वार्ड में अपेक्षित विकास कार्य नहीं किए गए हैं। सड़कों, नालियों, पे...