बांका, नवम्बर 5 -- बांका, निज प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में जहां मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं, मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मियों की जिम्मेदारी को भी प्रशासन से गंभीरता से लिया है। इसके लिए इस बार चुनाव में मतदान कर्मियों की सेहत का खास ख्याल रखा जाएगा। लंबे समय तक ड्यूटी, बदलते मौसम के बीच किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस पहल की है। जिससे चुनाव में किसी तरह का कोई व्यावधान उत्पन्न ना हो। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर मतदान कर्मी को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें 10 से 12 तरह की दवाईयां उपलब्ध रहेगी। जिससे वे बिना किसी असुविधा के अपना कार्य कर सकें। मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों को स्वस्थ औ...