सीवान, अक्टूबर 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में बूथों का सत्यापन जारी है। प्रखंड से जिला स्तर के पदाधिकारी बूथों के सत्यापन और मतदाताओं के सुविधा के लिए मतदानकेंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदानकेंद्रों पर प्रशासन की बिशेष नजर है। सम्बन्धित बूथों के मतदताओं से सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी मिलकर उन्हें निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि वैसे मतदाताओं को जिन्हें डरा धमकाकर अथवा रुपये का लालच देकर प्रभावित किये जाने की सम्भवना है। वैसे मतदाताओं और दबाव बनाने वालों की पहचान की जा रही है। ताकि मतदाताओं को जागरूक और डराने धमकाने वालों...