भभुआ, अक्टूबर 15 -- आधार कार्ड अपडेट कराने और नया बनवाने के लिए सुबह सात बजे से लग जा रही है गांव-देहात और शहर के लोगों की भीड़ आधार कार्ड बनाने के लिए शहर में छह काउंटर खुले, फिर भी समस्या बरकरार बोले फरियादी, पंचायत स्तर पर खोला जाए आधार कार्ड ठीक करने का सेंटर वृद्धावस्था में अंगुठा के निशान का नहीं हो पा रहा है मिलान, हो रही है परेशानी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर का कचहरी पथ। मुख्य डाकघर। बुधवार की सुबह 8:00 बजे हैं। इसके गेट पर काफी महिला-पुरुष और युवा-युवती खड़े हैं। कुछ महिलाएं अपनी गोद में बच्चे को लेकर आए हैं। डाकघर का गेट बंद है। धूप भी तीखी निकली है। कुछ लोग छाया में खड़े होने की कोशिश में हैं। यह लोग आधार अपडेट कराने और बनवाने के लिए आए थे। इनका कहना था कि चुनाव का दौर चल रहा है। जब वोट लेना होगा, तो प्रत्याश्याश्ी उन...