सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पटुआहा स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री भैरवानंद झा के संचालन में जिला बैठक की गई। जिसमें सहरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन की चुनावी हार की समीक्षा की गई। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। पार्टी पदाधिकारियों द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में मात्र दो हजार वोटों की हार कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। खास कर वैसे पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के कई ऐसे पदाधिकारी थे जो पार्टी के पद पर रहते हुए भीतरघात किए एवं पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किए एवं सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किए ऐसे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं पर अनुशासनहीनता एवं पार्टी गतिविध...