टिहरी, जुलाई 14 -- कांग्रेस के चंबा ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नरेंद्र चंद रमोला और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सत्ता के दबाव में कार्य कर रहे हैं। जिला पंचायत वार्ड अखोड़ी और भुत्सी में भाजपा प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों के नामांकन बेवजह निरस्त किए गए। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जनता भाजपा का सच जान चुकी है। कैसे भाजपा को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कराए गए। जिला पंचायत के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। आरोप लगाया कि जनता की अदालत में जाने से भाजपा डर रही है। सरकार का चार साल का कार्यकाल निराशाजनक...