भभुआ, नवम्बर 7 -- विद्युत बोर्ड ने हर प्रखंड के अभियंता का जारी किया मोबाइल नंबर कहा, शिकायत मिलने पर प्रतिनियुक्त अफसर कराएंगे समस्या को दूर (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। अगर कहीं समस्या आएगी, तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा। इसके लिए विद्युत बोर्ड ने नियंत्रण कक्ष का गठन किया है। साथ ही कनीय व सहायक अभियंताओं का मोबाइल नंबर भी जारी किया है। बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ता उनके मोबाइल पर फोन कर सकते हैं। इसकी जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। विधानसभावार सभी बूथों पर विद्युत कर्मी, जेई, एई सहित ईईई का मोबाइल नंबर चिपकाया गया...