लखीसराय, नवम्बर 8 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र (168) में इस बार मतदान प्रतिशत में आई उल्लेखनीय बढ़ोतरी अब चुनावी चर्चा का मुख्य विषय बन गई है। जहां एक ओर राजनीतिक विश्लेषक इसे जनजागरण और मतदाताओं की जागरूकता से जोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रमुख प्रत्याशी इसे अपने-अपने पक्ष में जनता के समर्थन का संकेत मान रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि लखीसराय में इस बार का मतदान प्रतिशत बदलाव का सूचक है। उन्होंने कहा, मतदान प्रतिशत का बढ़ना हमेशा से परिवर्तन की दिशा में जनमत का इशारा करता है। महिलाएं अब राजनीति सहित हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इस बार मतदान में महिलाओं की सक्रियता ने यह साबित कर दिया कि वे बदलाव की पक्षधर हैं। जनता ने घर के बेटे...