दरभंगा, मई 7 -- दरभंगा। भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम सहित राष्ट्रीय नेतृत्व स्तर के कई नेता उपस्थित रहे। दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र के 11 जिलों में रह रहे प्रवासी बिहारियों तथा मिथिलावासियों के बीच विभिन्न बैठकों के माध्यम से प्रवासियों को केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी बिहारियों बड़ी भूमिका होगी। सांसद ने राष्ट्रीय महामंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें इस अभियान की जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। निष्ठा व त्याग का प्रतीक हैं मां जानकी : स...