कुशीनगर, अगस्त 13 -- कुशीनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत लेकिन अमान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया गया है। इसी क्रम में जनपद कुशीनगर की आर्यावर्त पार्टी को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। पार्टी मुख्यालय का पता ग्राम बरसैना, थाना अहिरौली बाजार दर्ज है। इसी पते पर नोटिस भेजा गया है। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक वर्ष 2019 से 2025 के बीच विधानसभा या लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी न उतारने के कारण आर्यावर्त पार्टी पर यह कार्रवाई की गई है। आयोग ने पार्टी से 21 अगस्त तक जवाब मांगा है। पार्टी चाहे तो लखनऊ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में या 3 सितंबर तक अपने जिले के कार्यालय में सुनवाई के दौरान स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर सकती है। निर्धारित समय में उचित कारण या दस्तावे...