सीवान, अक्टूबर 18 -- गुठनी, संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब रफ्तार पकड़ने लगा है। दरौली विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होना है, जिसके लिए सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टियों द्वारा घोषित प्रत्याशी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं, वहीं कई जगहों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें और रणनीति तैयारियों का दौर जारी है। ग्रामीण इलाकों में प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं के जरिए मतदाताओं को साधने में जुटे हैं। मतदाता भी इस बार सजग नजर आ रहे हैं। वे सभी दलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखे हुए हैं और वहीं से उम्मीदवारों की लोकप्रियता का आकलन कर रहे हैं। चाय दुकानों, खेतों और चौराहों पर प्रत्याशियों की चर्चा चरम पर है। चुनावी सरगर्मी बढ़ी, उठ...