मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश पंच-सरपंच संघ और प्रदेश मुखिया संघ अगले विधानसभा चुनाव में किसी एक क्षेत्र से अपना एक प्रतिनिधि उतारेगा। इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। यह घोषणा मुखिया और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह संयोजक मिथिलेश कुमार राय ने चांदनी चौक स्थित एक होटल में रविवार को की। वह पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के साथ जिलाध्यक्षों से रायशुमारी करने निकले हैं। वह संघ के कार्यकर्ताओं से 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में होने वाले ग्राम कचहरी और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासम्मेलन में शामिल होने का आह्वान भी कर रहे हैं। इस दौरान निराला ने कहा कि अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को विधान परिषद में भेजने के लिए कोटा सिस्टम है, लेकिन इससे सरपंचों को बाहर रखा ...