मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुई। फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम के अधिकारियों को डीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी। राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव में पैसा एवं शराब बांटने पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाने, चुनाव प्रचार में धार्मिक एवं जातिगत अपील करने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम सुरक्षा बल एवं कैमरा मैन को हमेशा साथ में रखेंगे।प्रशिक्षण में कन्हैया लाल गोस्वामी, प्रशांत शेखर समेत अन्य थे। जिला आईटी प्रबंधक आशीष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदा...