अररिया, अक्टूबर 10 -- 10 लाख से ज्यादा पकड़ाया तो आयकर विभाग के हवाले सुगम व पारदर्शी होगा चुनाव-निर्वाची पदाधिकारी फारबिसगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव कार्य पर विशेष निगरानी, दायित्व निर्धारण, कर्मियों की तैनाती तथा विभिन्न कोषांगों के गठन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संचालन के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की तैनाती की जा रही है। फारबिसगंज में 05, जोगबनी में 04, बथनाहा में 03 तथा सिमराहा में 03 स्टेटिक सर्विलांस पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। इन टीमों का मुख्य कार्य चुनावी खर्च पर निगरानी रखना और शिकायतों...