अररिया, अक्टूबर 15 -- सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित मतदान से पहले सभी बूथों का कराएं भौतिक सत्यापन। बिजली, पानी, शौचालय, पहुंच मार्ग आदि की करें जांच। फारबिसगंज, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की। बैठक में सभी पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व और मतदान के बाद न निभाई जाने वाली जिम्मेदारियां तय की गयी। एसडीओ ने निर्देश दिया कि मतदान से पहले सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जाए। बिजली, पानी, शौचालय, पहुंच मार्ग जैसी बुनियादी सुविधाओं की गहन जांच सुनिश्चित की जाए। इसके...