मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- कुढ़नी। प्रखंड सभागार में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डीएम ने चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ काम करना सभी की जिम्मेवारी है। सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था समय रहते पूरी कर लेनी है। ताकि मतदान कर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो। इस कार्य में बहानेबाजी नहीं चलेगी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर हल्का कर्मचारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। वहीं, अन्य कर्मियों को काम में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी की बात कही। बताया कि दस दिन बाद दोबारा बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसएसपी, एसडीएम,...