नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में धांधली होने के कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का औपचारिक रूप से जवाब देते हुए भारत के निर्वाचन आयोग ने कहा कि 'सभी चुनाव संसद द्वारा पारित कानून के अनुसार सख्ती से आयोजित किए जाते हैं। आयोग ने कांग्रेस नेता गांधी को लिखे पत्र में कहा कि 'कांग्रेस को इन मुद्दों पर पहले ही 24 दिसंबर, 2024 को विस्तृत जवाब भेजा जा चुका है। साथ ही आयोग ने कहा है कि यदि आपको अभी भी कोई समस्या है, तो आप इस बारे में आयोग को लिख सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने गांधी से कहा है कि इन सभी मुद्दों पर चुनाव आयोग विस्तृत चर्चा करने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने को भी तैयार है। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधा...