नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने महाराष्ट्र 'विधानसभा चुनाव फिक्स होने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव में धांधली होने के बारे में लगाए गए आरोपों को बेतुका और कानून का अपमान बताया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा लिखे गए लेख में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिक्स होने का आरोप लगाया है। निर्वाचन आयोग की ओर से आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ' चुनाव में किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई है। आयोग के अधिकारी ने बताया कि 'चुनाव के बारे में किसी भी व्यक्ति द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का है, बल्कि अपने स्वयं के राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त हजारों प...