मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- मोतिहारी, हि.प्र.। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर 64 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं। यहां से लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं जिले में 70 जगहों को चिन्हित कर चेक पोस्ट बनाए गए हैं जो 24 घंटे कार्यरत है। वहां पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है एवं हॉटस्पॉट को टारगेट किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल 46000 लोगों के बाउंड डाउन का प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें से आधे से अधिक का बंध पत्र भरवाया गया है। 170 लोगों पर सीसीए थ्री का प्रस्ताव भेजा गया है। जिन लोगों को थाना बदर व जिला बदर किया गया है। 6400 लोग का नाम गुंडा पंजी में दर्ज है जिनका प्रत्येक दूसरे दिन थाना पर परेड कराया जा रहा है। 2100 दागी चिन्हित किये गये हैं।...