गोपालगंज, मई 26 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट एक्सेसिबल इलेक्शन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की सहभागिता को सशक्त और सुगम बनाना था। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में समावेशी निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया गया। दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों की मतदान में सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिनमें व्हीलचेयर, वॉलिंटियर्स, पिक एंड ड्रॉप सेवा, रैंप व ब्रेल इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसके अलावा बैठक में मतदान प्रत...