मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चुनाव में स्कूल बसें तीन दिन से अधिक के लिए जब्त नहीं की जाएंगी। सार्वजनिक वाहनों की जब्ती भी चुनाव की तिथि से चार दिन पूर्व करनी होगी। परिवहन विभाग ने विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एसओपी जारी किया है। अबतक परिवहन विभाग या पुलिस चुनाव कार्य के लिए 10-15 दिन पहले से वाहनों की जब्ती शुरू कर देता था। इससे गाड़ी मालिकों की परेशानी बढ़ जाती थी। नये एसओपी से वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने 24 पन्ने के एसओपी में व्हीकल मैनेजमेंट पोर्टल पर वाहनों की निगरानी कैसे होगी, इसकी जानकारी दी है। इसमें अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही ईमानदार, कर्मठ और अनुभवी कर्मचारी की ही वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है। ...