सीवान, नवम्बर 10 -- बसंतपुर। गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज में एनडीए प्रत्याशी सह विधायक देवेशकांत सिंह पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने आठ नामजद और करीब सौ अज्ञात लोगों के पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला बसंतपुर थाने में कांड संख्या 601/25 के तहत दर्ज हुआ है। विधायक ने बताया कि मतदान के दिन लकड़ी के बूथ संख्या 349 और 350 पर फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर वे पहुंचे थे। इसी दौरान छोटी लकड़ी और बड़ी लकड़ी गांव के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया है कि हमलावरों ने करीब आधे किलोमीटर तक पीछा किया। घटना के बाद वे उपचार के लिए लकड़ी नबीगंज सीएचसी पहुंचे। विधायक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को दी है। महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आ...