भभुआ, नवम्बर 15 -- भभुआ में भरत बिंद और चैनपुर में जमा खान ने निकाला भव्य जुलूस स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, की नारेबाजी (पेज चार) भभुआ/चांद, हि.टी.। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के दूसरे दिन शनिवार को एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों ने विजय जुलूस निकाला। भभुआ से भाजपा विधायक भरत बिंद और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू से विजयी मो. जमा खान ने जुलूस निकाला। विधायक भरत बिंद की जीत पर भभुआ शहर के शिव और बजरंगबली के मंदिर में परिवार के सदस्यों के साथ समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की। विधायक ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की जीत है। उन्हीं के स्नेह, प्यार और मेहनत ने उन्हें जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद उन्हीं का आशीर्वाद लेने के लिए मैं क्षेत्र में निकला हूं। उन्होंने प्रधानमंत्...