रुद्रप्रयाग, जुलाई 6 -- त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के लिए नियुक्त प्रभारी प्रतापनगर के विधायक विक्रम नेगी ने भाग लिया। उन्होंने सभी प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव जीतने के लिए आपसी सामंजस्य एवं तालमेल होना बहुत जरूरी है। मुख्यालय स्थित ज्वाल्पा पैलेस में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकजुट होकर लड़ना होगा तभी हमें कामयाबी मिल सकती है। अपने क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत के लिए हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ही सोच थी कि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलिय...