जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक, अरवल विधानसभा मीरा मोहन्ती एवं सामान्य प्रेक्षक, कुरथा विधानसभा क्षेत्र लहु सदाशिव माली की उपस्थिति रही। दोनों प्रेक्षकों ने आगामी 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए आम नागरिकों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं नागरिकों द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा जारी मस्कट के समक्ष मतदाता शपथ ली गई। सभी ने संकल्प लिया कि हम आगामी 11 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे तथा एक स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सशक्त लोकतं...